Thursday, May 13, 2010

उष्ट्रानाम विवाहेषु

उष्ट्रानाम विवाहेषु गीतं गायन्ति गदार्भा,
परस्परं प्रशंसति अहो रूपं अहो ध्वनि


ऊंट की शादी में गधा गीत गता है, और दोनों एक दुसरे की प्रसंसा करते है की वाह तेरा क्या रूप है वाह तेरी क्या आवाज़ है ।
काफी कुछ एसा ही हो रहा है, इश्वर का गियान फ्री में बटने वाले ब्लोगर भाइयों के साथ।
जबसे उसी ब्लोगर के शब्दों में "मोहक-मुस्कान स्वामी" ने उसके एक एक खोते कारनामे की पर्दाफास किया है, की कैसे वोह वेदों-सस्त्रो के उलटे सीधे अर्थ करके बेवकूफ बनाने की कोशिः कर रहा था। कोई दुसरे ब्लोगर अपना टाइम ख़राब करने वहन नहीं झाँक रहा तो अब वोह नाम ले ले कर कभी आका- ऐ-महाजाल का नाम लेकर पोस्ट लिखता है ,कभी अमित जी (मोहक-मुस्कान स्वामी), कभी किसी का तो कभी किसी का फिर भी भाप्दे की कोई नहीं सुन रहा तो , वे पांच-सात जाने ही आपस में कमेन्ट कर कर के काम चला रहे है और एक एक जाना ही पञ्च दस कमेन्ट कर रहा है ।
इसे कहते है दूध का दूध पानी का पानी । मेरी सभी ब्लोगरों से विनम्र अपील हई की उन लोगो के ब्लॉग पे गलती से चले भी जाये तो बिना कमेन्ट करे ही वापस आजाये , मैं भी अब एसा ही कने की सोच लिया हूँ

4 comments:

Asha Rani said...

khoob kahi ji !!

अनवर जमाल said...

भगोडे हो दूसरों को भी भगोडे बनने की सीख दे रहे हो, तुम में कोई ज्ञानी बचा हो तो निम्‍नलिखि‍त लेखों पर जवाब दो
अभी तुम्‍हें बुलाया जा रहा है अन्‍यथा हमें तुम्‍हारे ब्‍लागस मैं आना पडेगा

हिन्दू नारी कितनी बेचारी ? women in ancient hindu culture
क्या दयानन्द जी को हिन्दू सन्त कहा जा सकता है ? unique preacher
कौन कहता है कि ईश्‍वर अल्लाह एक हैं
क्या कहेंगे अब अल्लाह मुहम्मद का नाम अल्लोपनिषद में न मानने वाले ?
गर्भाधान संस्कारः आर्यों का नैतिक सूचकांक Aryan method of breeding
आत्महत्या करने में हिन्दू युवा अव्वल क्यों ? under the shadow of death
वेदों में कहाँ आया है कि इन्द्र ने कृष्ण की गर्भवती स्त्रियों की हत्या की ? cruel murders in vedic era and after that
गायत्री को वेदमाता क्यों कहा जाता है ? क्या वह कोई औरत है जो ...Gayatri mantra is great but how? Know .
आखि़र हिन्दू नारियों को पुत्र प्राप्ति की ख़ातिर सीमैन बैंको से वीर्य लेने पर कौन मजबूर करता है ? Holy hindu scriptures
वेद आर्य नारी को बेवफ़ा क्यों बताते हैं ? The heart of an Aryan lady .
लंका दहन नायक पवनपुत्र महावीर हनुमान जी ने मन्दिर को टूटने से बचाना क्यों जरूरी न समझा ? plain truth about Hindu Rashtra .

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

Blog Jagat Men swagat hai.
--------
मची आय रे दैया।
आपके घर में आर्यभट्ट छुपा है?

kunwarji's said...

बहुत कम बोलते हो पर जब बोलते हो खतरनाक बोलते हो!हम आपसे सहमत भी है और साथ भी!उनकी टिप्पणी आई है जो बता रही है"खिसयानी बिल्ली ने खम्बा नोचना शुरू कर दिया है!"

कुंवर जी,